Advertisement

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, दर्ज कराई शिकायत

46 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज करा दी है।

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम एकाउंट हुआ हैक, दर्ज कराई शिकायत
SHARES

अभिनय की दुनिया से राजनीति में पदार्पण करने वाली उर्मिला मातोंडकर (urmila matondkar) का इंस्टाग्राम  (instagram) अकांउट हैक कर लिया गया है और उन्होंने इसकी शिकायत महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police)  के साइबर प्रकोष्ठ (cyber cell) को की है। इस बात को उर्मिला ने खुद ही लोगों को बताया।

उर्मिला मातोंडकर ने इस बात को ट्विटर (twitter) पर साझा करते हुए लिखा, ''मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उसने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने को कहा, फिर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।''

46 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ (maharashtra cuber cell) में दर्ज करा दी है।

हाल ही में शिवसेना (shiv sena) में शामिल होने वाली इस नेत्री ने कहा, महिलाएं साइबर अपराधों (cyber crime)को हल्के में नहीं लें। साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए। मैने पुलिस में कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करंदीकर से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम आएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें