Advertisement

Coolie No.1 Movie Review: वरुण-सारा की जोड़ी ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का

वरुण धवन का अपना एक अंदाज है, पर उन्हें लोग गोविंदा से भी कंपेयर करते हैं। यह फिल्म ओरिजिनल गोविंदा की होने के बावजूद वरुण ने दर्शकों के सामने अपनी एक अलग पहचान पेश की है।

Coolie No.1 Movie Review: वरुण-सारा की जोड़ी ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का
SHARES

बॉलीवुड में डायरेक्टर डेविड धवन की एक अलग छवि रही है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर मसाला फिल्में बनाई हैं और दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार भी दिया है। एक बार फिर डेविड धवन अपने अंदाज में कूली नंबर 1 (Coolie No.1) का रीमेक लेकर आए हैं, जो इसी नाम से है। फिल्म में डेविड के बेटे एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने वाली है। 

फिल्म की कहानी राजू कूली (वरुण धवन) पर बेस्ड है। जो एक लड़की से प्यार करता है, पर लड़की का बाप राजू से अपनी बेटी का ब्याह इसलिए नहीं करता क्योंकि वह कूली है। जिंदगी से हार माने राजू के जीवन में इसी बीच सारा (सारा अली खान) की एंट्री होती है। पर सारा के पिता गोवा के एक बड़े होटल के मालिक हैं। जो एक बिलेनियर दामाद चाहते हैं। सारा को हासिल करने के लिए वरुण खुद को एक कुंवर राज प्रताप सिंह के रूप में प्रेजेंट करते हैं और खुद को एक बड़ा व्यापारी होने का दावा करते हैं। उनके झांसे में आकर सारा के पिता सारा-राजू की शादी भी करते हैं। पर शादी के बाद राजू कूली के राज एक एक करके सामने आने लगते हैं। अब क्या सच्चाई सामने आने के बाद सारा-राजू का रिश्ता टिकेगा या टूटेगा और टिकेगा तो कैसे? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान की बेहतरीन केमेस्ट्री नजर आई है। दोनों ने मिलकर दर्शकों को हंसाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। वरुण धवन का अपना एक अंदाज है, पर उन्हें लोग गोविंदा से भी कंपेयर करते हैं। यह फिल्म ओरिजिनल गोविंदा की होने के बावजूद वरुण ने दर्शकों के सामने अपनी एक अलग पहचान पेश की है। इसके साथ ही सपोर्टिंग कास्ट परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और जावेद जाफरी ने कॉमेडी को एक अलग रूप दिया है। जो दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहा है।   

डेविड धवन ने 90 के दशक में गोविंदा के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। दर्शकों ने इस जोड़ी को भरपूर प्यार दिया। अब उन्हीं फिल्मों के रीमेक बनाकर डेविड आज की पीढ़ी के लिए एक नए अंदाज में मसाला कॉमेडी परोस रहे हैं। अपनी इस योजना में वे काफी हद तक सफल भी नजर आए हैं। फिल्म का फील पुराना है पर डेविड ने अंदाज नया पेश किया है। पर कई जगह पर फिल्म बोझिल भी हो जाती है, क्योंकि कुछ कुछ सीन्स काफी रिवीलिंग लगते हैं। 

यह भी पढ़ें: नए साल में बॉलीवुड फिल्मों में देखने मिलेंगे ये 7 नए जोड़े

कूली नंबर 1 के गानों को रीमेक करके फिल्म में परोसा गया है, जो एक बार फिर पार्टी सॉन्ग बनकर उभरे हैं। खासकर मिर्ची लगी और हुस्न है सुहाना गाना आपको काफी पसंद आएंगे। 

अगर आपको मसाला फिल्में पसंद हैं और आप लॉकडाउन में घर में बैठे बैठे बोर हो गए हैं तो कूली नंबर 1 आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। बिना दिमाग पर जोर दिए इस फिल्म को देखकर आप खुद को एंटरटेन कर पाएंगे। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime Video) पर 25 दिसंबर क्रिसमस पर रिलीज हो गई है। 

रेटिंग्स: 3/5  

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रफी के 10 सदाबहार गाने आपके जहन में उनकी याद को करेंगे ताजा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें