Advertisement

Commando 3 Review: विद्युत जामवाल का दमदार एक्शन है फिल्म की जान!

'कमांडो 3' को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी हिन्दू-मुस्लिम विवाद और आतंकवाद को लेकर बुनी गई है, जिसे कुछ नया और अलग नहीं कहा जा सकता। फिल्म में कुछ खास है तो वह है, विद्युत का धमाकेदार जबरदस्त एक्शन।

Commando 3 Review: विद्युत जामवाल का दमदार एक्शन है फिल्म की जान!
SHARES

'कमांडो 3' 2013 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'कमांडो' का सीक्वल है। यह फिल्म शुरुआत से ही अपने बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर रही है। अब एक बार फिर विद्युत ने अपने जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने का दावा पेश कर दिया है। 

'कमांडो 3' को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी हिन्दू-मुस्लिम विवाद और आतंकवाद को लेकर बुनी गई है, जिसे कुछ नया और अलग नहीं कहा जा सकता। फिल्म में कुछ खास है तो वह है, विद्युत का धमाकेदार जबरदस्त एक्शन।

इंग्लैंड में बैठा एक आतंकवादी भारत के कुछ शहरों को शमशान भूमि बनाने की तैयारी में लगा है। पर उसका एक छोटा सा सुराग पुलिस को मुंबई में मिलता है। इसके बाद इस मिशन के लिए कमांडो यानी करणवीर डोगरा (विद्युत जामवाल) को याद किया जाता है। उसके साथ इस मिशन का हिस्सा बनती हैं भावना रेड्डी (अदा शर्मा) और इंग्लैंड की मलिका (अंगिरा धार)। फिल्म की लगभग 90 फीसदी शूटिंग इंग्लैंड में हुई है। जहां पर इन तीनों का एक्शन देखने लायक है। यह मिशन सफल रहता है या नहीं इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

विद्युत जामवाल का एक्शन आपको दीवाना बना देगा, आप उन्हें हॉलीवुड स्टार से भी कंपेयर करने लग जाएंगे। एक्शन के साथ साथ विद्युत की एक्टिंग में भी आप निखार देखेंगे। अदा शर्मा का किरदार काफी छोटा दिखा, उनके किरदार में ज्यादा वजन भी नजर नहीं आया। पर अंगिरा धार ने अपनी एक्टिंग और एक्शन की छाप छोड़ी है। फिल्म में गुलशन देवैया ने विलेन का किरदार निभाया है। आपको उनकी एक्टिंग से प्यार और किरदार से नफरत होगी। जोकि एक एक्टर के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धी होती है। 

एक सामान्य कहानी के बावजूद डायरेटक्टर आदित्य दत्त ने कप्तानी बखूबी की है। उनका सधा हुआ डायरेक्शन आपको आखिर तक बांधे रखता है। हालांकि फिल्म में कुछ जगह पर सवाल खड़े होते हैं, जैसे विद्युत के सामने खड़े विलेन का भाग निकलना और विलेन का सपोर्ट कर रही पुलिस का विद्युत पर फायरिंग ना करना। इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक पर और काम करने की जरूरत थी।

अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं और 'वार' जैसी फिल्म आपको पसंद आई है, तो यह फिल्म आपके लिए है। इसके दमदार एक्शन आपका दिन बना देंगे। इस फिल्म को आप फॅमिली के साथ देख सकते हैं। 

रेटिंग्स: 3/5

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें