Advertisement

कौन हैं संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या है कनेक्शन?

संदीप सिंह (Sandip Ssingh) की सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) से पहली मुलाकात सरस्वती चंद्र शो को लेकर हुई थी। पर संदीप के मुताबिक सुशांत ने इस सब्जेक्ट को लेकर संदीप से बहुत सारी बीतें की और उनको बताया कि वे अब टीवी नहीं करना चाहते हैं।

कौन हैं संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या है कनेक्शन?
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर सबसे पहले उनके घर पहुंचने वाले शख्स संदीप सिंह (Sandip Ssingh), एंबुलेंस के ड्राइवर को कॉल करने अपडेट लेने वाले शख्स संदीप सिंह, सुशांत की बहन मीतू के साथ साथ नजर आने वाले शख्स संदीप सिंह, सुशांत के पिता और रिश्तेदारों को पिकअप करना और उनकी व्यवस्था करने वाले शख्स संदीप सिंह, सुशांत की आखिरी विदाई क्रिया-कर्म की तैयारी करने वाले शख्स संदीप सिंह, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ सुशांत के घर पहुंचने वाले शख्स संदीप सिंह, मीडिया के सामने आकर खुद को सुशांत का जिगरी यार बताने वाले शख्स का नाम और कुछ नहीं बल्कि संदीप सिंह। पर जब सुशांत के परिवार वाले कहते हैं कि वे किसी संदीप सिंह को नहीं जानते, तब लोगों की शक भरी निगाह संदीप सिंह पर जाकर टिकने लग जाती हैं और यह लाजमी भी है। अब आम सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर जाने माने नेता भी संदीप सिंह को सुशांत सिंह राजपूत मामले में सस्पेक्ट करार देने लगे हैं।

अब सवाल उठता है कि आखिरकार संदीप सिंह कौन हैं और सुशांत के साथ उनका किस तरह का रिश्ता था। क्योंकि मीडिया में संदीप की सुशांत के साथ कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें ब्रदरहुड झलकता नजर आ रहा है। 

मां-बहन के साथ छोड़ा बिहार

संदीप बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से ताल्लुक रखते हैं। पर कई साल पहले वे अपनी मां और बहन के साथ मुंबई में बस गए। वर्तमान में वे मुंबई से सटे मीरा रोड (Mira Road) में रहते हैं। खबरों की माने तो संदीप के पास कॉलेज की फीस चुकाने के पैसे नहीं होते थे। तो वे आइस्क्रीम बेचकर अपनी फीस के पैसे जुटाते थे। उस समय संदीप का सपना एक फत्रकार (Journalist) बनने का था, जिसके लिए उन्होंने कुछ मैगजीन में काम किया। थोड़े समय में उन्हें रेडियो जॉकी की जॉब लग गई। यहां पर फिल्मों के प्रमोशन के लिए आने वाले कई कई सेलेब्स से संदीप घुलमिल गए। संदीप का स्वभाव बेहद ही चिपकू किस्म का था, इसलिए वे बहुत जल्द ही दूसरों को अपना दोस्त बनाने में जुट जाते थे।

समय ने ली करवट

एक दिन समय ने करवट ली, संदीप का तौर तरीका फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को खूभ भाया, उन्होंने संदीप को अपने प्रोडक्शन में एक जॉब ऑफर की। संदीप के काम से खुश होकर संजय ने उन्हें अपनी कंपनी सीईओ भी बना दिया। इस दौरान संदीप ने रामलीला, राउडी राठौर, गब्बर इस बैक और मैरी कॉम जैसी फिल्मों के निर्माण में संजय लीला भंसाली का साथ दिया। साथ ही संदीप ने स्टार प्लस पर सरस्वती चंद्र शो का भी संजय लीला भंसाली के साथ निर्माण किया। 

संदीप की लंबी छलांग

अब संदीप ने लंबी छलांग लगानी चाही और संजय लीला को छोड़ खुद की प्रोडक्शन कंपनी लीजेंड ग्लोबल स्टूडियो शुरु किया। यहां पर रहकर संदीप ने अलीगढ़, सरबजीत, भूमि और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिल्में बनाई। हालांकि प्रधानमंत्री की बायोपिक कई विवादों में फंसी जिसके कारण इसका बिजनेस भी प्रभावित हुआ। 

संदीप और सुशांत की दोस्ती





View this post on Instagram









RIP @sushantsinghrajput Bhai, why did you do this

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on

संदीप सिंह की सुशांत सिह से पहली मुलाकात सरस्वती चंद्र (Sarasvati Chandra Show) शो को लेकर हुई थी। पर संदीप के मुताबिक सुशांत ने इस सब्जेक्ट को लेकर संदीप से बहुत सारी बीतें की और उनको बताया कि वे अब टीवी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ और सोचा है। संदीप के मुताबिक यहां से सुशांत उनके अच्छे दोस्त बन गए थे। संदीप सिंह, सुशांत और अंकिता लोखंडे एक साथ कुछ तस्वीरों में नजर आते हैं।

सुशांत-अंकिता का बेक्रअप, संदीप का बदला रुख





View this post on Instagram









Happy Birthday @lokhandeankita #HappyBirthdayAnkitaLokhande

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on

एक वक्त आया जब सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हो गया, तबसे संदीप अंकिता के साथ तो नजर आए पर सुशांत के साथ नजर नहीं आए। पर बाद में इस तरह से संदीप का इन्वोल्व होना लोगों के मन में शक पैदा कर रहा है। संदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि अगर वे कुछ वक्त से अपने दोस्त से बात नहीं कर पाए हैं तो इसका ये मतलब नहीं की वे उसे भूल गए हैं या उनकी दोस्ती खत्म हो गई है।

सुशांत-संदीप की बहस

पर ऐसा माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर सुशांत और संदीप के बीच बहस हो गई थी, तबसे संदीप सुशांत से नहीं मिले। संदीप और सुशांत दोनों बिहार से थे। संदीप, सुशांत को बिहारी भाई बुलाया करते थे। संदीप के मुताबिक वे सुशांत के साथ एक फिल्म भी बनाना चाहते थे। संदीप इस फिल्म से डायरेक्शन में कदम रखने वाले थे। 

यह भी पढ़ें: जब सलमान खान और संजय दत्त जैसे सितारे पहुंचे सलाखों के पीछे

राजनीतिकरण

अब संदीप सिंह को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं। कांग्रेस का बीजेपी (Congress and BJP) पर आरोप है कि वे संदीप को सुशांत के केस से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संदीप ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ जहां पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया, वहीं उसने किस कारण से बीजेपी ऑफिस में कइयों बार कॉल किए हैं। 

अब बीजेपी के नेता  नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संदीप के दुबई कनेक्शन की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने संदीप को एक संदिग्ध करार दिया। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, संदिग्ध संदीप सिंह से भी सवाल-जवाब होने चाहिए कि वो कितनी बार दुबई गया और क्यों गया?

वहीं एक समय पर संदीप मीडिया के सामने आकर सवाल जवाब करते थे और इंटरव्यू देते थे। पर अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस सीबीआई के पास जाने के बाद उन्होंने व उनकी टीम ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

यह भी पढ़ें: इस बड़े एक्टर की परिवार सहित खुद की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें