Advertisement

सेट टॉप बॉक्स बदले बिना डीटीएच बदल सकेंगे ग्राहक, TRAI शुरू करेगा पोर्टेबिलिटी

अभी तक केवल मोबाइल सिम में ही पोर्टेबिलिटी शुरू है लेकिन केबल डीटीएच इंडस्ट्री में भी अगर ऐसा होता है तो क्रांति आ सकती है।

सेट टॉप बॉक्स बदले बिना डीटीएच बदल सकेंगे ग्राहक, TRAI शुरू करेगा पोर्टेबिलिटी
SHARES

टेलीविजन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई)के निर्णय अनुसार जल्द ही सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) बदले बिना ग्राहक अपने डीटीएच या केबल सेवाप्रदाता को बदल सकेंगे। अभी तक केवल मोबाइल सिम में ही पोर्टेबिलिटी शुरू है लेकिन केबल डीटीएच इंडस्ट्री में भी अगर ऐसा होता है तो क्रांति आ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन आर.एस शर्मा ने यह जानकारी दते हुए बताया कि, हम पिछले दो सालों से इस प्रयास में लगे हुए थे कि सेट टॉप बाक्स को सभी डीटीएच अथवा केबल वालो के बीच आंतरिक रूप से कार्य करने लायक बना सके। अब इस समस्या को सुलझा लिया गया है। हालांकि अभी कुछ कारोबारी चुनौतियां बाकी हैं। लेकिन इसे भी साल के अंत तक सुलझा लिया जाएगा जिसके बाद पोर्टेबिलिटी शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि, किसी उत्पाद में इंटरआपरेबिलिटी का विचार बाद में नहीं आना चाहिए, बल्कि उत्पाद की योजना बनाने के चरण में ही यह काम होना चाहिए। इसके अलावा वॉलेट के मामले में भी ग्राहकों को पोर्टेबिलिटी सुविधा देने पर आरबीआई विचार कर रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें