Advertisement

एक्जिट पोल का ऐसा भी 'फायदा' , अदानी ग्रुप की संपत्ती में 5 हजार करोड़ का इजाफा

एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने की खबर के बाद शेयर मार्केट में उछाल

एक्जिट पोल का ऐसा भी 'फायदा' , अदानी ग्रुप की संपत्ती में 5 हजार करोड़ का इजाफा
SHARES

सेंटीमेंट के आधार पर पलक झपकते ही करोड़ो का खेल करनेवाला शेयर बाजार , गुजरात चुनाव के एक्जिट पोल के बाद एक बार फिर से शुक्रवार को हरकत में आया। मुंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को कुछ ही मिनट के अंदर अदानी ग्रुप की संपत्ती में एक , दो नहीं बल्की 5 हजार करोड़ का मुनाफा हुआ।

एक्जिट पोल से शेयर बाजार तेज

गुरुवार को गुजराज चुनाव होने के बाद सारे टीवी चैनलों पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एक्जिट सर्वे दिखाना शुरु किया। जिसमें लगभग सभी चैनलों ने दोनों ही राज्यों में बीजेपी के आने का दावा एक्जिट पोल के आधार पर किया। जिसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर्स के उछाल आ गया। एक्जिट पोल ने दिखाया की बीजेपी सरकार करीब 100-120 सीटें जीत सकती है, और कांग्रेस को 70 से 80 सीटें मिलेगी।

कितना प्रतिशत इजाफा

शुक्रवार को अदानी समुह के अलग अलग कंपनियों के शेयर्स में 5 फिसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई। शेयर बाजारों में पंजीकृत कंपनी अदानी ट्रांसमिशन 5.07 प्रतिशत (1072.32 करोड़ रुपए।) पूरा कर लिया 201.9 रुपये तक पहुंचा, जिसके साथ ही अदानी इंटरप्रायजेस4.57 प्रतिशन (736.87 करोड़ रपये) और अदानी पार्टस अँड स्पेशल इकाॅनॅमिक जोन में 3.08 प्रतिशत (2526.56 करोड़) रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। अदानी के 4 कंपनियों को कुल 4 हजार 895 करोड़ का फायदा हुआ।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें