Advertisement

बिटक्वाइन ने बनाया अमिताभ बच्चन को मालामाल

कंपनी मेरीडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट किया था, जिसकी वैल्यू अब लगभग 114 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

बिटक्वाइन ने बनाया अमिताभ बच्चन को मालामाल
SHARES

आभासी (वर्चुअल) करेंसी कही जाने वाली बिटक्वाइन अपनी बढ़ती कीमत को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में छाई हुई है। बताया जाता है कि इसका एक बहुत छोटा सा भाग भी करोड़ो रूपये का है। अब सुनने में आ रहा है कि बिटक्वाइन से बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटी बिग बी ने भी अरबो रूपये कूट लिए हैं। 

बच्चन परिवार ने 1.6 करोड़ रूपये का किया था निवेश  

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार सदी के महानायक बिग बी यानि अमिताभ बच्चन को भी बिटक्वाइन से लगभग 112 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। खबर में लिखा गया है कि अमिताभ ने अपने बेटे और बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर करीब ढाई साल पहले सिंगापुर की कंपनी मेरीडियन टेक पीटीई में 1.6 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट किया था, जिसकी वैल्यू अब लगभग 114 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार यह सब बिटक्वाइन की बढ़ती कीमतों की वजह से हुआ है। 


यह भी पढ़ें : दुनिया को चकमा देने के लिए दाउद चल रहा है यह चाल


शेयर्स के बढ़े भाव  

 ईटी ने आगे लिखा है कि मई 2015 में बच्चन परिवार ने मेरीडियन में निवेश किया था मेरिडियन की प्राइम एसेट Ziddu.com को एक विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने पिछले हफ्ते ही खरीदा है। बताया जाता है कि जब बच्चन परिवार ने इसमें निवेश किया था तब उस समय Ziddu.com एक क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्टअप थी। दिसंबर 2017 में यह कंपनी ‘ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एंपावर्ड सलूशन प्रोवाइडर’ बनी और क्रिप्टोकरंसीज का इस्तेमाल करते हुए माइक्रोफाइनेंस मुहैया कराने लगी। देखते देखते इस कंपनी का शेयर आसमान छूने लगा। यही नहीं सोमवार से अब तक यानी बुधवार तक इस कंपनी के शेयर का भाव तो 1 हजार फीसदी से भी आगे बढ़ गया इसके अलावा जब Ziddu.com की घोषणा हुई तो इसके शेयर उछलकर 2500 फीसदी तक पहुंच गया। 


यह भी पढ़ें : मनी लांड्रिंग के आरोप में हिंदमाता का मालिक संजय जैन हुआ गिरफ्तार


दो साल में करोड़ो का फायदा 

ईटी के अनुसार मेरीडियन टेक ने अमिताभ को एसेट की खरीदारी के बाद लॉन्गफिन के 2.50 लाख शेयर दिए। सोमवार तक लॉन्गफिन का स्टॉक प्राइस प्रति शेयर लगभग 70 डॉलर था, इस कारण होल्डिंग की वैल्यू 1.75 करोड़ डॉलर हो गयी। भारतीय रूपये के रेट के अनुसार इसकी वैल्यू अब लगभग 114 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें