गोरेगांव-500 और 1000 के नोट अचानक बंद होने के बाद गृहणियों को अब अपने बचाए हुए पैसे भी बाहर निकालने पड़ रहे है। छुट्टे के लिए मुंबई में कई परिवार के सदस्यों ने अब घर में रखे गए पिगी बैंक को भी तोड़ना शुरु कर दिया है। 10, 20 और पचास के नोट के लिए लोग अपने गल्ले को भी तोड़ रहे है।