Advertisement

ये बाते आपको बचाएंगी एटीएम धोखाधड़ी से


ये बाते आपको बचाएंगी एटीएम धोखाधड़ी से
SHARES

मुंबई - 500 और 1000 के पुरानें नोटो पर पाबंदी लगने के बाद बैंको और एटीएम के सामने लोगों की लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है। एटीएम में सावधानी ना बरतने के कारण आप कभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है। पर चंद सावधानियां बरतने पर आप इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
क्या करे...?
-अपने पिन को समय-समय पर बदलते रहे
-अपने बैंक के एटीएम का ही ज्यादा से ज्यादा इसेतमाल करें
-एटीएम का इस्तेमाल करते समय आस पास किसी भी खड़ा ना होने दे। इससे आपके एटीएम की जानकारी सुरक्षित रहेगी
-विदेशों में टेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद देश में आते ही उसका पिन बदल दे
-अपने कंप्युटर को वाइरस से बचाएं रखे। जिससे आपका ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सुरक्षित रहेगा
-अपने जन्मदिन की तारीख को कभी अपना पासवर्ड ना रखे
-किसी भी दुकानदार को अपना पिन नंबर ना दे
-अपनी मौजूदगी में ही कार्ड को स्वाइप करें
-अगर एटीएम की बत्ती ना जल रही हो तो एटीएम का इसेतमाल ना करें

यह जानकारी टॉप्स ग्रुप इंडिया के सीइओ नीरज बिजलानी ने दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें