Advertisement

केंद्र सरकार के इस फैसले से हर महीने कटेगी आप की जेब!


केंद्र सरकार के इस फैसले से हर महीने कटेगी आप की जेब!
SHARES

केंद्र सरकार आम जनता पर महंगाई की एक मार देती दिख रही है।  सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस कदम के कारण  सभी उपभोक्ताओं को गैस बिना सब्सिडी के दाम पर ही खरिदनी होगी।  दरअसल  सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को हर महिने सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में चार रुपये बढ़ाने के आदेश दिए हैं। एक जुन से कंपनियों ने इस फैसले को लागू भी कर दिया है।  

सरकार के इस कदम के बाद अब एलपीजी गैस हर महिने 4 रुपये महंगा होता जाएगा।  इससे पहले सरकार ने 1 जुलाई 2016 से गैस सिलेंडर की कीमत में हर महिने  दो रुपये की वृद्धि करने का फैसला लिया था। सरकार ने अब तक करीब गैस के दामों में 10 बार वृद्धि की है।  

सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 87 रुपये प्रति सिलेंडर का फर्क होता है  । सरकार के इस कदम के बाद सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले गैस के दामों का फर्क कम होता जाएगा।  

मुंबई में फिलहाल सब्सिडी वाले  एक एलपीजी गैस सिलेंडर की किमत  491.25 रुपये है।  जो हर महिने 4 रुपये की वृद्धि के हिसाब से एक साल में 550 के आसपास हो जाएगी।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें