मुंबई - 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के कारण अब दलालों की चांदी हो गई है। नोट बंद होने के कारण दलाल लोगों को 500 रुपये लेने के बाद सिर्फ 400 रुपये ही वापस दे रहे है। बाकी के 100 रुपये वो कमिशन के तौर पर ले रहे है। तो वही कही पर 500 रुपये के नोट लेकर 450 रुपये ही दिए जा रहे है।