Advertisement

लॉकडाउन में Parle-G की हो रही बंपर बिक्री, टूटा 82 साल का रिकॉर्ड


लॉकडाउन में Parle-G की हो रही बंपर बिक्री, टूटा 82 साल का रिकॉर्ड
SHARES


इस लॉकडाउन (lockdown) में किसी को फायदा हो या न हो, लेकिन फेमस बिस्कुट कंपनी पारले जी (Parle G) की पौ फुट रही है। बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन में पारले-जी (Parle G)बिस्किट की इतनी अधिक बिक्री हुई है कि उसने पिछले 82 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इस लॉकडाउन में लोगों बड़ी संख्या में पारले जी बिस्कुट खरीद कर गरीबों में बांट रहे हैं। साथ ही खाने में लोगों की पहली पसंद पारले जी बना हुआ है। जिसकी वजह से कंपनी की सेल रेट हाई हो रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पारले बिस्कुट की जितनी बिक्री इस समय हो रही है उतनी बिक्री पिछले 82 साल से नहीं हुई थी। पारले जी साल 1938 से मार्केट में राज कर रहा है। मुंबई (mumbai) के विलेपार्ले में स्थित पारले जी कंपनी पिछले 82 साल से बिस्कुट बना रही है।

हालांकि पारले ने बिक्री के आंकड़े तो नहीं बताए लेकिन पारले प्रोडक्टस कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि, मार्केट शेयर में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें 80 से 90 फीसदी ग्रोथ पारले-जी की सेल से हुई है।

सोशल मीडिया (social media) में भी पारले के प्रति लोग अपना प्यार जता रहे हैं। एक यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि Parle G बिस्किट नहीं बल्कि इमोशन है। इसे लेकर काफी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

हालांकि कहा जा रहा है कि केवल पारले ही नहीं बल्कि बल्कि अन्य कई कंपनियों के बिस्किट भी काफी बिक रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो britania का good day, tiger समेत bourbon और merry जैसे अन्य कई बिस्किट की ब्रिक्री भी काफी अच्छी हो रहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें