Advertisement

सदी की सबसे बड़ी मीडिया डील, डिज्नी ने खरिदा 21st century fox के प्रमुख फिल्म और टेलीविजन चैनल !

दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 52.4 अरब डॉलर (करीब 3 लाख 34 हजार करोड़) रुपये में तय हुआ है।

सदी की सबसे बड़ी मीडिया डील, डिज्नी ने खरिदा 21st century fox के प्रमुख फिल्म और टेलीविजन चैनल !
SHARES

सदी की सबसे बड़ी मीडिया डील में अमेरीका की कंपनी वॉल्ट डिज्नी ने टवेंटीफर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के प्रमुख फिल्म और टेलीविजन परिचालन को खरीद लिया है।  दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा   52.4 अरब डॉलर (करीब 3 लाख 34 हजार करोड़) रुपये में तय हुआ है।  इसे इस सदी का सबसे बड़ी मीडिया डिल माना जा रहा है। 




स्टार इंडिया ने दिया टाटा स्काई को अल्टीमेटम


डिज्नी इस सौदे के तहत फॉक्स हॉलिवुड के फिल्म और टेलिविजन स्टूडियो, केबल एंटरटेनमेंट नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय टीवी कारोबार को अपने अधीन करेगी और इसके साथ ही  एक्स मैन, अवतार, द सिंपसन, एफएक्स नेटवर्क्स और नैशनल ज्योग्राफिक जैसे ब्रांडपर भी डिज्नी का एकाधिकार होगा।  


हॉटस्टार और आईपीएल भी डिज्नी का एकाधिकार

दोनों मीडिया हाउस की इस डिल के बाद   स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के भारत के  कुल 69 चैनल भी शामिल है जिसे दुनियां में 100से भी ज्यादा देशो में देखा जाता है।  इसके साथ ही स्टार इंडिया का ऑनलाइन प्लैटफॉर्म हॉटस्टार और आईपीएल के प्रसारण संबंधी अधिकार भी डिज्नी के पास आ जाएंगे।  


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें