Advertisement

स्टार इंडिया ने दिया टाटा स्काई को अल्टीमेटम


स्टार इंडिया ने दिया टाटा स्काई को अल्टीमेटम
SHARES

स्टार इंडिया ने डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई को एक नोटीस भेज 21 दिनों के अंदर स्टार इंडिया के सारे चैनल्स को डिसकनेक्ट करने का नोटीस दिया है। टाटा स्काई, स्टार इंडिया और ट्वेन्टी फस्ट सेंचूरी फॉक्स के बीच एक संयुक्त उपक्रम है, जिसमें टाटा स्काई की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉडकास्टर ने कहा की 21 दिनों के बाद टाटा स्काई से स्टार इंडिया के सारे चैनल बंद कर दिये जाएंगे। जिसके बाबद एक नोटीस भी टाटा स्काई को भेज दिया गया है।

स्टार इंडिया ने टाटा स्काई ग्राहकों को नोटिस भेज कर कहा है की "टाटा स्काई के ग्राहकों को यह सूचित किया जाता है कि स्टार इंडिया के सारे चैनल्स डीटीएच ऑपरेटर द्वारा सदस्यता समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने के कारण बंद किए जाने की संभावना है,"

हाल ही में, स्टार इंडिया ने भारत में विभिन्न शहरों के लिए मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड (आईएमसीएल) को भी इसी तरह का नोटीस भेजा था , जिसमें समय से भुगतान ना करने की बात कही गई थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें