Advertisement

रुपये की गिरती किमत से महंगे हो सकते है त्योहार!

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.55 के स्तर पर खुला है।

रुपये की गिरती किमत से महंगे हो सकते है त्योहार!
SHARES

जैसे जैसे डॉलर के सामने रुपये की वैल्यू गिरते जा रही है , वैसे वैसे पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है , लेकिन अगर रुपये  के गिरने के यही आलम रहा तो आनेवाले त्यौहारो में महंगाई आपकी कमर तोड़ सकती है। डॉलर के मुकाबले 73 के करीब पहुंचने के बाद रुपये ने थोड़ा संभलना शुरू कर दिया है। मंगलवार को रुपये ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की है इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया एक डॉलर के मुकाबले 72.55 के स्तर पर खुला है।

विपरीत हालातों की वजह से रुपये में लगातार गिरावट
इससे पहले सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 72.51 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन रहे विपरीत हालातों की वजह से रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अगर रुपया 75 का स्तर छूता है तो कुछ कैटिगरी में प्राइसेज बढ़ सकते हैं। कमजोर करंसी और इसके कारण होने वाली कीमतों में बढ़ोतरी का असर हाई-ऐंड गुड्स की डिमांड पर रोजाना के इस्तेमाल वाले प्रॉडक्ट्स की तुलना में कम होगा।

बढ़ रहा चालू खाता घाटा
चालू खाते का घाटा बढ़ रहा है। इसने कारोबारी धारणा को कमजोर किया है। इसके कारण भी रुपये पर दबाव बना है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। भारत अपनी जरूरत का ज्यादातर तेल आयात करता है। इसका भुगतान विदेशी मुद्रा में होता है। इसे खरीदने के लिए अब उसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।  इससे पेट्रोल, डीजल और अन्य पेट्रोलियम उत्पाद महंगे होंगे। इससे माल ढुलार्इ के भाव बढ़ जाएंगे। यातायात महंगा हो जाएगा, इसका हर छोटी-बड़ी वस्तु पर असर पड़ेगा।


यह भी पढ़े- UTS ऐप पर शुरु हुई अनारक्षित टिकट की बुकिंग, लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें