Advertisement

फिर लौटी सोने की चमक, 10 ग्राम सोने की किमत 31670 रुपये

चांदी 180 रुपए चढ़कर 37,680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी है।

फिर लौटी सोने की चमक, 10 ग्राम सोने की किमत 31670 रुपये
SHARES

पिछलें कई दिनों से सोने की किमत में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई थी, लेकिन सोमवार को सोने के भाव में इजाफा हुआ। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 180 रुपए चढ़कर 31,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव रहने से चांदी 180 रुपए चढ़कर 37,680 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

ग्लोबल मार्केट में खरीद के कारण सोना हुआ महंगा

ट्रेडर्स के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में खरीद के कारण सोने में तेजी आई। चीन के इंपोर्ट पर नए प्रतिबंध लगाने की खबर से पिछले सेशन में सोने का भाव गिरा था। इस कारण आज ट्रेडरों ने खरीदारी की। वैश्विक कमजोरी और स्थानीय मांग घटने से सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से गिरावट आ रही थी, लेकिन सोमवार को सोने ने ऊंची छलांग गई।

बाजार जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंका की वजह से सोने की मांग पर असर पड़ा। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के बीच निवेशकों ने सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर चुना, जिसकी वजह से सोने की कीमत में तेजी आई।


यह भी पढ़े- UTS ऐप पर शुरु हुई अनारक्षित टिकट की बुकिंग, लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें