Advertisement

इन सामानों पर 28 फिसदी की जीएसटी से मिली राहत


इन सामानों पर  28 फिसदी की जीएसटी से  मिली राहत
SHARES

केंद्रिय वित्त मंत्री अरुण जेटली और देश के अन्य राज्यों के वित्त मंत्री के साथ शुक्रवार को हई बैठक के बाद  28 फीसदी जीएसटी के दायरे में गिनी-चुनी वस्तुएं ही रह गई है। जीएसटी पैनल ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद सरकार करीब 172 वस्तूओं की दरों में कटौती की गई है। अब सिर्फ 50 वस्तू ही  28 फीसदी जीएसटीके दायरे में आएंगे। करीब 170 प्रोडक्ट पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी किया गया है। ज्यादातर एफएमसीजी प्रोडक्ट पर जीएसटी घटाया गया है। ब्यूटी प्रोडक्ट पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी किया गया है तो वही  28 फीसदी टैक्स स्लैब में से 12 आइटमों को हटाया गया है। जीएसटी काउंसिल के इस फैससेल से  राजस्व में सालाना 20,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी।


लॉटरी कारोबारियों का मोर्चा, 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर जताया विरोध प्रदर्शन

दरअसल  गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी इन दिनों किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती है। इसलिए गुजरात में व्यापारियों के बढ़ते दबाव के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। आपको बता दे की 28 फिसदी जीएसटी दुनियां में सबसे ज्यादा जीएसटी है। 


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें