Advertisement

लॉटरी कारोबारियों का मोर्चा, 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर जताया विरोध प्रदर्शन


लॉटरी कारोबारियों का मोर्चा, 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर जताया विरोध प्रदर्शन
SHARES

राज्य लॉटरी बचाओ महाकृती समिती द्वारा ऑनलाइन लॉटरी पर लगायी गयी 28 प्रतिशत जीएसटी का विरोध करते हुए आजाद मैदान में मोर्चा निकाला। इस मोर्चे में पूरे महाराष्ट्र से लगभग एक लाख लॉटरी कारोबारी शामिल हुए। समिती का कहना है कि कर की ऊँची दर से ऑनलाइन लॉटरी कारोबार व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। समिती ने टिकटों पर लगने वाले शुल्क को 12 प्रतिशत निर्धारित करने की भी मांग की।

यह भी पढ़े : ऑनलाईन लॉटरी शुरु करने की मांग ।

इस मामले में समिती के पदाधिकारी अर्थ और योजना मंत्री दीपक केसरकर से भी मिल कर अपनी मांगे उनके सामने रखी। इस मौके पर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव वी गिरीराज, महाराष्ट्र राज्य लॉटरी आयुक्त अमित सैनी, राज्य लॉटरी संगठन के स्नेहल कुमार शाह ,बंटी म्हशिलकर, सुरेश भगत, चंद्रकांत मोरे, मनोज वारंग, रमाकांत आचरेकर आदी पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस समिति के संयोजक स्नेहलकुमार शाह ने कहा कि लॉटरी के अंकित मूल्य पर लगायी गयी 28 प्रतिशत जीएसटी से ऑनलाइन लॉटरी कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। एक जुलाई को जीएसटी लागू होने से पहले जो कारोबार था, वह अब घटकर 25 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे कई लॉटरी विक्रेताओं का घर चलता है लेकिन अब वे मुश्किलों का सामना कर रहे है।

शाह ने आगे कहा कि बहुत सारे लॉटरी दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं कई सारे बंद होने की कगार पर है।


इस मीटिंग में केसरकर ने कहा कि लॉटरी विक्रेताओं का रोजगार बना रहे इसके लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया है इसमें राज्य कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि लॉटरी विक्रेताओं की बातों को जीएसटी मंडल के पास पहुंचाया जाएगा।

यही नहीं केसरकर ने आगे कहा कि राज्य शासन ऑनलाइन लॉटरी शुरू करने पर भी विचार कर रही है, उसकी प्रक्रिया अभी शुरू है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें