Advertisement

एग्जिट पोल नतीजों से बाजार में छायी तेजी


एग्जिट पोल नतीजों से बाजार में छायी तेजी
SHARES

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने के सर्वे रिपोर्ट्स के बाद बाजर में तेजी छा गयी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त तेजी के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है। जब शुक्रवार को बाजार खुले तो इसमें 1 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 194 अंक ऊपर चढ़ कर जहां 33,247 पर खुला तो निफ्टी भी करीब 95 अंक ऊपर चढ़कर 10,347 पर खुलने में कामयाब रहा।

एग्जिट पोल के सर्वे से आई बाजार में तेजी
गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव सम्पन्न होने के बाद नतीजे को लेकर सर्वे के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीदों के चलते बाजार में 1 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई। जब सुबह बाजार खुला तो कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 257 अंक यानि 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 33.507.15 पर कारोबार कर रहा था तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 87.45 अंक यानी 0.87 फीसदी की उछाल के साथ 10,340.85 की ऊंचाई पर था।  

निफ्टी के शेयरों में बढ़त
बढ़त के चलते निफ़्टी के सिर्फ 5 शेयर्स लाला निशान पर थे बाकी के 45 शेयर्स हर रंग पर कारोबार कर रहे थे। सबसे अच्छा रेस्पॉन्स वेदांता के शेयर की मिला, जिसमें 4.08 फीसदी की उछाल हुयी। इसके अलावा आयशर मोटर्स में 2.50 फीसदी, हिंडाल्को में 2.35 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.30 फीसदी और कोल इंडिया में 2.04 फीसदी की तेजी रही।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड और ओएनजीसी में 0.52 फीसदी, सिप्ला में 0.67 फीसदी, और भारती इंफ्राटेल में  0.18 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.36 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गयी।

 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें