Advertisement

जेट एयरवेज के मुंबई ऑफिस की होगी नीलामी

यह पहली बार है जब पैसों की कमी की वजह से जेट एयरवेज के ऑफिस को नीलाम किया जा रहा है

जेट एयरवेज के मुंबई ऑफिस की होगी नीलामी
SHARES

आर्थिक संकंट से जूझ रही जेट एयरवेज के सामने एक के बाद एक मुसीबत लगातार आती जा रही है।  पहले तो एयरलाइंस की सारी सेवाओं का बंद होगा और फिर इसके बाद सरकार की तरफ से भी खास पहल ना करना। इन सभी के बाद एक बार फिर से जेट एयरवेज पर एक मार पड़ती दिख रही है। जेट एयरवेज के मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में ऑफिस की नीलामी होने वाली है। यह पहली बार है जब पैसों की कमी की वजह से जेट एयरवेज के ऑफिस को नीलाम किया जा रहा है। यह नीलामी होम लोन कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की ओर से की जा रही है

क्यो हो रही है नीलामी 

जेट एयरवेज ने इस ऑफिस को एचडीएफसी के पास गिरवी रख कर कर्ज लिया थाष हालांकी जेट ने एचडीएफसी का कर्ज वापस नहीं कर पाया जिसके कारण अब  एचडीएफसी ने इसे नीलाम कर अपना पैसा वसूलने का मन बनाया है।   एचडीएफसी ने एक पब्‍लिक नोटिस जारी कर कहा था जेट का यह ऑफिस जेट एयरवेज गोदरेज बीकेसी नामक बिल्डिंग में चौथे फ्लोर पर है। इसका कार्पेट एरिया 52,775 वर्ग फीट है। जेट एयरवेज पर एचडीएफसी का 414 करोड़ रुपये का कर्ज है. इस कर्ज को वसूलने के लिए जेट के ऑफिस को नीलामी के लिए रखा है। इसके लिए रिजर्व प्राइस 245 करोड़ रुपये रखी गई है

8 हजार करोड़ का कर्ज 

जेट एयरवेज पर फिलहाल 8 हजार करोड़ रुपये का खर्च है।  मंगलवार को जेट एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे और डिप्टी सीईओ अमित अग्रवाल समेत चार वरिष्ठ कार्यकारियों ने इस्तीफा दे दिया है


यह भी पढ़े- गर्मियों में मुंबई से पटना के लिए विशेष ट्रेन

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें