Advertisement

नये साल में होटलों को हुआ भारी नुकसान !

कमला मिल्स के 1 अबव में लगी आग के बाद होटल मालिको की कमाई में आई कमी

नये साल में होटलों को हुआ भारी नुकसान !
SHARES

जहां एक ओर नए साल के मौके पर होटल मालिक आम तौर पर 450 करोड़ की कमाई करते थे , तो वही इस साल नये साल के मौके पर होटल मालिको को लगभग 200 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। इस साल होचल मालिको का सिर्फ इस साल 450 करोड़ रुपये की कमाई हुई। कमला मिल्स फायर के बाद इस साल होटल मालिको के कारोबार पर काफी इसर हुआ। होटल मालिको के कारोबार इस साल लगभग 45 फिसदी तक की गिरावट देखी गई है।


आ गया नया साल ।

होटल एंड रेस्ट्रॉन्शंस एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरओवाई) के मुताबिक, नये साल के समारोह के दौरान होटल वालों को आम परिस्थितियों में कम से कम 450 करोड़ रुपये का मुनाफा होता है लेकिन इस साल उनकी कमाई सिर्फ 250 करोड़ ही रही। घाटकोपर, भायखल्ला, लोअर परेल, एलफिंस्टोन रोड में कुल 53 अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया है।


एकनाथ खड़से पकड़ सकते ही एनसीपी का दामन ?


शहर में बीयर की कमी के कारण लोगों ने गोवा और अन्य पहाड़ी स्टेशनों का भी सहारा लिया था।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें