Advertisement

मंगल प्रभात लोढ़ा देश के सबसे अमीर बिल्डर

मंगल प्रभात लोढ़ा और मैक्रोटेक डेवलपर्स का परिवार (लोढ़ा डेवलपर्स) 31,960 करोड़ की संपत्ति के साथ शीर्ष पर है। लोढ़ा परिवार को लगातार दूसरे साल इस सूची में शीर्ष स्थान मिला है।

मंगल प्रभात लोढ़ा देश के सबसे अमीर बिल्डर
SHARES


सोमवार को हुरुन रिपोर्ट एवं ग्रोही इंडिया ने अपना तीसरा संस्करण जारी किया। इस संस्करण में लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) के मंगल प्रभात लोढ़ा एवं उनका परिवार देश के रीयल एस्टेट सेक्टर के सबसे धनवान उद्यमियों की सूची में टॉप पर रखा गया हैं। इस रिपोर्ट में लोढ़ा परिवार की संपत्ति को 31,960 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

यही नहीं इस संस्करण में दूसरे नंबर पर डीएलएफ के राजीव सिंह को सबसे अमीर शख्स बताया गया हैं। साथ ही एम्बैसी ग्रुप के फाउंडर जीतेंद्र विरवानी को तीसरे पायदान पर रखा गया हैं। आपको बता दें कि 'GROHE Hurun India Real Estate Rich List 2019' शीर्षक इस लिस्ट में भारत के रीयल एस्टेट सेक्टर के 100 सबसे अमीर उद्योगपतियों को शामिल किया गया है। यह सूची 30 सितंबर, 2019 तक के आंकड़ों पर तैयार की गई है।

इस जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगल प्रभात लोढ़ा और मैक्रोटेक डेवलपर्स का परिवार (लोढ़ा डेवलपर्स) 31,960 करोड़ की संपत्ति के साथ शीर्ष पर है। लोढ़ा परिवार को लगातार दूसरे साल इस सूची में शीर्ष स्थान मिला है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक लोढ़ा फैमिली की प्रोपर्टी में 2019 में 18 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि डीएलएफ के राजीव सिंह की कुल संपत्ति 25,080 करोड़ रुपये आंकी गई है। पिछले साल वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पायदान पर थे। लोढ़ा फैमिली की नेटवर्थ में बीते एक साल में 18% इजाफा हुआ। उनकी नेटवर्थ बाकी 99 लोगों की कुल नेटवर्थ के 12% के बराबर है। दूसरी रैंकिंग वाले राजीव सिंह की नेटवर्थ बीते एक साल में 42% बढ़ी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें