Advertisement

5 सितंबर से लॉन्च होगा जियो फाइबर

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने 34.4 करोड़ ग्राहक बनाए हैं।

5 सितंबर से लॉन्च होगा जियो फाइबर
SHARES

रिलायंस इंडस्ट्री ने शुक्रवार को अपनी 42वीं वार्षिक आम सभा आयोजित की। इस मिटिंग में  कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जीयो गीगाफाइबर का ऐलान किया।  इसके साथ ही उन्होने साफ किया की आनेवाले 5 सितंबर को जीयो गीगाफाइबर  को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।  मुंबई के बिड़ला मातृश्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्रों में मंदी अस्थायी है और भारत वर्ष 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने 34.4 करोड़ ग्राहक  बनाए हैं। रिलायंस रिटेल ने 130 हजार करोड़ का टर्नओवर किया। ये देश का सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है। 2 कारोबार 32 फीसदी ईबीटी में योगदान देते हैं। इनका हिस्सा 50 फीसदी हो सकता है। इसके साथ ही उन्होने स्टार्टअप शुरु करनेवाली नई कंपनियों के लिए भी कई तरह के प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। 


मुकेश अंबानी के बताया की जियो फाइबर की स्पीड 100 mbps प्रति सेकेंड होगी  जो 1,000 mbpsतक भी जा सकती है। इसका मूल्य700रुपये से10,000 रुपये मासिक तक होगा। मुकेश अंबानी ने बताया, "जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा।मुकेश अंबानी ने बताया कि सऊदी अरामको रिलायंस RIL के O2C (ऑइल टु केमिकल) बिजनस में 20 फीसदी स्टेक खरीदेगी, जिसकी एंटरप्राइज वैल्यू 75 अरब डॉलर है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें