Advertisement

बीएफआइएल का इंडसइंड बैंक में होगा विलय


बीएफआइएल का इंडसइंड बैंक में होगा विलय
SHARES

पिछलें कई महिनों से चली आ रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया। देश के दूसरी सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड (बीएफआइएल) ने अपने विलय की घोषणा कर दी है। बीएफआइएल का विलय देश की जानीमानी बैंक इंडसइंड बैंक में होगा। इंडसइंड बैंक , बीएफआइएल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर ग्रामीण भागों के ग्राहको तक अपनी पहबंच बढ़ाना चाहता है।

यह भी पढ़े-  मुंबई बैंक में खाता ना होने की वजह से देर से हो रही है सैलरी !

नहीं जाएगी बीएफआइएल के कर्मचारियों की नौकरी

इस वियल के बाद बैंक के पास अतिरिक्त 68 लाख ग्राहक आ जाएंगे। फिलहाल बैंक के पास मौजूदा समय में 1 करोड़ ग्राहक है। बीएफआइएल के 15 हजार कर्मचारी पूर्ववत सेवा शर्तो पर काम करते रहेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों तक बैंक बढ़ाएगी अपनी पकड़

बीएफआइएल के नेटवर्क का इस्तेमाल कर बैंक ग्रामीण भागों में अपनी पहुंच को बढ़ाना चाहता है। बीएफआइएल के विलय के बाद इंडसइंड बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 40 हजार होंगी। बीएफआइएल के 15 हजार कर्मचारी पूर्ववत सेवा शर्तो पर काम करते रहेंगे।

यह भी पढ़े-  सॉफ्ट बैंक ने फ्लिपकार्ट में 2.5 अरब डॉलर का निवेश किया



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें