Advertisement

इस सौदे के बाद देश में घट गई मोबाईल कंपनियों की संख्या !


इस सौदे के बाद देश में घट गई मोबाईल कंपनियों की संख्या !
SHARES

आईडिया -वोडाफोन और टाटा टेलिसर्विसेस - एयरटेल के विलय के बाद अब दूरसंचार विभाग ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज के रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ विलय के सौदे को मंजूरी दे दी है। बता दे की रिलायंस कम्युनिकेशंस मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी है , जो पिछलें कई समय से घाटे में चल रही है। इस मंजूरी के बाद देश में मोबाइल कंपनियों की संख्या घटकर 10 रह जाएगी।

सौदे के के बाद एसएसटीएल की पूरी वायरलैस कारोबारी संपत्तियां , आरकॉम के अंडर आ जाएगी। एसएसटीएल को आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। गौरतलब है की रिलायंक कम्युनिकेशन कर्ज में चल रही है और बाजार को उम्मीद है की इस सौदे के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन को कर्ज से हल्की राहत जरुर मिलेगी।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें