Advertisement

स्‍कूटर सर्विस उपलब्‍ध करानेवाली कंपनी Vogo में Ola करेगी निवेश

वोगो बेंगलुरु और हैदराबाद में स्‍कूटर शेयरिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराती है

स्‍कूटर सर्विस उपलब्‍ध करानेवाली कंपनी Vogo में Ola करेगी निवेश
SHARES

दक्षिण भारतीय शहरों में स्‍कूटर सर्विस उपलब्‍ध कराने वाले स्‍टार्टअप वोगो (Vogo) में ओला ने निवेश करने का फैसला किया है। ओला इस स्‍टार्टअप में 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जिससे उसके फ्लीट में टू व्‍हीलर की संख्‍या कई गुना बढ़ जाएगी। वोगो वोगो बेंगलुरु और हैदराबाद में स्‍कूटर शेयरिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराती है

 आपूर्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए फैसला

ओला ने एक बयान में कहा कि ओला वोगो के प्लेटफॉर्म पर 1,00,000 स्कूटरों में निवेश करके उसकी आपूर्ति क्षमता को बढ़ाएगी। यह निवेश वोगो को बिना बड़े पूंजीगत खर्च के रणनीतिक आपूर्ति का लाभ लेने में मदद करेगा।

वोगो ने बयान में कहा कि उसके 1 लाख स्‍कूटर इस समय दक्षिण भारतीय शहरों में सेवाएं दे रहे हैं। स्‍टार्टअप ने मौजूदा समय में स्‍कूटरों की संख्‍या जाहिर नहीं की है। ओला के सह-संस्‍थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि वोगो में हमारे निवेश से टू व्‍हीलर शेयरिंग सर्विस को बूस्‍ट मिलेगा।


यह भी पढ़ेबैंक कर्मी करेंगे हड़ताल, 5 दिन बैंक होंगे बंद

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें