Advertisement

पेटीएम ने शुरु की पेमेंट बैंकिंग, लेकिन ब्याज दर सिर्फ 4 प्रतिशत


पेटीएम ने शुरु की पेमेंट बैंकिंग, लेकिन ब्याज दर सिर्फ 4 प्रतिशत
SHARES

लगभग 22 करोड़ कस्टमर रखनेवाली डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी। बैंक ने जमा पूंजी पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज और कैशबैक की पेशकश की है। इसी प्रकार भुगतान बैंक के जरिये ऑनलाइन लेनदेन पर कोई फीस नहीं लेने और खाते में न्यूनतम बकाए की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है।


हालांकी कंपनी द्वारा दिया जानेवाला ब्याज काफी कम है। जहां एयरटेल पेमेंट बैंक में पड़ी रकम पर 7.1 फिसदी ब्याज दे रहा है तो वही दूसरी पेटीएम सिर्फ 4 फिसदी ब्जाय दे रहा है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा है। पेटीएम के भुगतान बैंक को चीन की अली बाबा और जापान के बड़े निवेश बैंक साफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है।

इंडिया पोस्ट, एयरटेल के बाद पेटीएम देश की तीसरी कंपनी है जिसने भुगतान बैंक की शुरूआत की है। पेमेंट बैंक खाता खोलने वाले प्रत्‍येक ग्राहक को खाते में 25,000 रुपये जमा होने पर 250 रुपये की नकदी वापस प्राप्त होगी। शुरुआत में पेटीएम भुगतान बैंक खाते केवल आमंत्रण आधार पर होंगे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें