Advertisement

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 90 के बेहद करीब

रविवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.29 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल के दाम 78.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 90 के बेहद करीब
SHARES

पेट्रोल-डीजल के कीमतें बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इनके दाम आसमान छूने लगे हैं। रविवार को भी इनकी कीमतों में इजाफा हुआ। रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे तो डीजल के दाम में भी 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह रविवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 89.29 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं डीजल के दाम 78.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


पढ़ें:  फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, मुंबई में 90 के पास पहुंचा


एक तरफ मोदी सरकार लगातर तेल के दामों में वृद्धि होने के कारण लगातार आलोचना झेल रही है, बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे तो डीजल के दाम में भी 18 पैसे की वृद्धि हुई। इस वृद्धि के बाद जहां पेट्रोल रविवार को 89.29 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 78.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।   


पढ़ें: मनसे नेता ने लिखा गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पत्र, भारत का नाम दयनीय स्थिती में दर्ज करने की मांग


आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बढ़ोत्तरी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को बताया जा रहा है। अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 79 डॉलर प्रति बैरल ( एक बैरल में 159 लीटर) के ऊपर चल रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें