Advertisement

HDIL ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन

गुरुवार को बैंक की कई महिला और पुरुष कर्मियों ने HDIL ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यही ग्रुप बैंक में लोन डिफॉल्टर है।

HDIL ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन
SHARES

RBI द्वारा पंजाब व महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर प्रतिबंध लगाने के बाद अभी भी लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ है बल्कि अब लोग सड़कों पर उतर आए हैं। गुरुवार को PMC बैंक के कर्मचारियों ने हाउसिंग डिवलेपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि HDIL ही वही ग्रुप है जिसकी वजह से PMC पर प्रतिबंध लगाया गया है।

गुरुवार को बैंक की कई महिला और पुरुष कर्मियों ने HDIL ग्रुप के मालिक के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यही ग्रुप बैंक में लोन डिफॉल्टर है। 

पढ़ें: PMC बैंक से अब निकाले 10 हजार रुपए , RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया

आपको बता दें कि HDIL कंपनी ने PMC से 2500 करोड़ रुपये का लोन लिया था लेकिन बाद में HDIL इस लोन को नहीं चुका पाई. गड़बड़ी तब हुई जब PMC ने आरबीआई की गाइडलाइंस के बावजूद HDIL को एनपीए में नहीं डाला था।दरअसल  PMC बैंक में दिवालिया हो चुकी रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डिवलेपमेंट ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का खाता है।

सूत्र ने बताया आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसे मामलों में बैंक को लॉस का जिक्र करना चाहिए। PMC बैंक का कैश रिजर्व ही कुल 1,000 करोड़ रुपये का है, जबकि कंपनी पर उसका 2,500 करोड़ रुपये का लोन बकाया है।'

पढ़ें: PMC में फंसे आपके पैसे, ऐसे करे EMI का टेंशन दूर!

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें