Advertisement

PMC बैंक से अब निकाले 10 हजार रुपए , RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया

इसके पहले बैंक से सिर्फ 1 हजार रुपये ही निकालने की सीमा था

PMC बैंक से अब निकाले 10 हजार रुपए , RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया
SHARES

PMC बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।  बैंक से अब ग्राहक 10 हजार रुपये तक निकाल सकते है।   अगले 6 महीने में ग्राहक 10 हजार रुपये निकाल सकेंगे। इसके पहले बैंक से सिर्फ 1 हजार रुपये ही निकालने की सीमा था। आपको बता दे की अनियमितता बरतने के आरोप में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने PMC बैंक पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके कारण बैंक अब किसी भी तरह का कोई भी नया व्यवहार नहीं कर सकती।  

PMC बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं

RBI ने साफ कहा है कि PMC बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं होगा। साथ ही बैंक ने यह भी कहा है कि अगली सूचना आने तक PMC बैंक वित्तीय प्रतिबंधों के साथ अपने बैंकिंग व्यवसाय को जारी रख सकता है। हालांकि रिज़र्व बैंक परिस्थितियों के आधार पर दिए गये इस छुट में बदलाव पर विचार कर सकता है। RBI ने  बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 5, धारा 3 की उपधारा (1) की धारा 5 के तहत ही इन प्रतिबंधों को लागू किया है। इस प्रतिबंध के तहत बैंक न तो लोन दे सकेगा और न ही कोई  बिजनेस कर सकेगा। 

बैंक के प्रबंधक निदेशक जॉय थॉमस ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है और कहा है कि ग्राहकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है उनका पैसा सुरक्षित है। 

यह भी पढ़े- PMC में फंसे आपके पैसे, ऐसे करे EMI का टेंशन दूर!

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें