Advertisement

लगातार 9 घंटे चली आरबीआई की बैठक , लघु-मध्यम उद्योगों को राहत देने पर आरबीआई का रुख नरम

सोमवार को मुंबई में आरबीआई की अहम बैठक हुई, एमएसएमई को ज्यादा कर्ज देने के लिए आरबीआई ने जताई है सहमती

लगातार 9 घंटे चली आरबीआई की बैठक , लघु-मध्यम उद्योगों को राहत देने पर आरबीआई का रुख नरम
SHARES

सोमवार को मुंबई में आरबीआई की बैठक लगातार 9 घंटे चली। इस बैठक में आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के साथ सथा आरबीआई के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। सुत्रों का कहना है की सोमवार को आरबीआई की बैठक के दौरान लंट ब्रेक भी नहीं हुआ। लघु-मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को एनपीए के नियमों में राहत देने पर आरबीआई का रुख नरम रहा।


बोर्ड ने रिजर्व बैंक को सुझाव कि ऐसे एमएसएमई जिन पर 25 करोड़ रुपए तक एनपीए है उनके लिए अलग से स्कीम लाई जाए ताकि उन पर दिवालिया कानून लागू न हो। एमएसएमई को ज्यादा कर्ज देने के मुद्दे पर आरबीआई की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि वह इस बारे में कदम उठाएगा।

आपको बता दे की पिछलें कई दिनों से सरकार और आरबीआई के बीच काफी तनतनी देखने को मिली । इस तनातनी को कम करने के लिए सरकार के साथ साथ आरबीआई ने भी कई तरह के दम उठाए है।

क्या हुआ बैठक में
बैठक में ईसीएफ पर एक विशेष समिति बनाने का फैसला फैसला किया। इस समिति मे लिये जानेवाले फैसले सरकार और आरबीआई की एक संयुक्त समिति मिलकर करेगी। ईसीएफ का मतलब यह है कि आरबीआई के पास कितना रिजर्व फंड रहना चाहिए और इसका कितना हिस्सा सरकार को ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े15 दिनों के अंदर नाशिक-कल्याण लोकल ट्रेन का परीक्षण

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें