Advertisement

विवादों के बावजूद सीसीआई ने दी रिलायंस इंफ्रा को मुंबई पावर कारोबार बेचने की मंजूरी

ये सौदा मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा। रिलायंस इंफ्रा इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

विवादों के बावजूद सीसीआई ने दी रिलायंस इंफ्रा को मुंबई पावर कारोबार बेचने की मंजूरी
SHARES

पिछलें कई दिनों से मुंबई पावर कारोबार के हस्तांतरण के विवादों में चल रहे रिलायंस इंफ्रा और अदानी ट्रांसमिशन के बीच के सौदे को सीसीआई यानि कंपिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया से मंजूरी दे दी है। रिलायंस इंफ्रा मुंबई पावर कारोबार अदानी ट्रांसमिशन को 18,800 करोड़ रुपये में बेच रही है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच दिसंबर 2017 में डील हुई थी। बताया जा रहा है की ये सौदा मार्च 2018 तक पूरा हो जाएगा। रिलायंस इंफ्रा इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी।


अन्ना हजारे का राज्य सरकार से सवाल, अडानी और अंबानी पर इतनी मेहरबानी क्यों?


गौरतलब है की रिलायंस इंफ्रा ने सरकार को बकाया 1 हजार 452 करोड़ का भुगतान नहीं किया है, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। वरिष्ठ समाज सेवक अन्ना हजारे ने इस बाबत राज्य सरकार को एक पत्र भी लिखा है की रिलायंस इंफ्रा ने सरकार के बकाया रकम का भुगतान किये बगैर ही ये डिल की है जिसमें यह भी साफ नहीं है की डिल के बाद सरकार को पैसे कौन देगा, लिहाजा इस डिल को रद्द किया जाना चाहिये।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें