Advertisement

माल्या की मुसीबत बढ़ी, बैंक सहित अन्य खाते जब्त करने का आदेश


 माल्या की मुसीबत बढ़ी, बैंक सहित अन्य खाते जब्त करने का आदेश
SHARES

भगौड़े बिजनेसमैन विजय माल्या की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भारतीय विनिमय और प्रतिभूति बोर्ड (सेबी) ने  माल्‍या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग लिमिटेड की म्‍यूचुअल फंड होल्डिंग्‍स शेयर सहित माल्या के सभी बैंक अकाउंट्स को अटैच करने का आदेश दिया।

सेबी ने का यह आदेश उसके बाद आया जब यूबीएचएल कंपनी ने सेबी द्वारा लगाए गए 18.5 लाख रूपये जुर्माने की रकम को नहीं भर पाया। आपको बता दें कि 2015 में कंपनी के फाइन यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयरों के लेनदेन में अनियमितिता पाएं जाने के कारण सेबी ने 15 लाख रुपए का जुर्माना कंपनी पर लगाया था जो समय पर नहीं भर पाने के कारण अब ब्याज सहित बढ़ कर 18.5 लाख रूपये हो गया है।

सेबी द्वारा जारी किये गए नोटिस में यह कहा गया है कि यूबीएचएल के अकाउंट से सम्बंधित कोई भी बैंक,जमाकर्ता या फिर म्‍यूचुअल फंड कोई भी किसी भी किसी तरह का व्यवहार न करें। हालांकि, लेनदारों को इसकी अनुमति होगी। बीएसई के अनुसार दिसंबर 2016 तक विजय माल्‍या की यूबीएचएल में व्यक्तिगत 7.91 फीसदी स्‍टेक था, जबकि, अलग-अलग कंपनियों की कुल 52.34 फीसदी है।  इसीलिए सेबी ने जुर्माने की रकम वसूलने के लिए यह कदम उठाया है. अब इस निर्णय के बाद से यूबीएएल के सभी खातों से लेनदेन रुक जायेगा। गौरतलब है कि विजय माल्‍या पर लगभग 17 भारतीय बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा कर्ज बकाया है , माल्या 2 मार्च 2016 से ही लंदन में है।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें