Advertisement

SBI में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म

बैंक ने सभी तरह के सेविंग बैंक अकाउंट पर लगने वाले एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

SBI में मिनिमम बैलेंस रखने का झंझट खत्म
SHARES

देश के सबसे बड़े बैंक, SBI ने बुधवार को अपने सभी ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है।  बैंक ने सभी तरह के सेविंग बैंक अकाउंट पर लगने वाले एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। 11 मार्च को बैंक की तरफ से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में इसका ऐलान किया गया है। SBI (State Bank Of India) के इस फैसले के बाद 44.51 करोड़ ग्राहकों को इसका फायदा होगा।



बता दें, इस समय एसबीआई के सेविंग बैंक ग्राहकों को मेट्रो, सेमी अर्बन और रूरल एरिया में क्रमश: 3,000 रुपये, 2,000 रुपये और 1,000 रुपये का बैलेंस मैंटेन करना पड़ता है। यदि कोई ग्राहक बैलेंस मैंटेन नहीं रखता तो एसबीआई द्वारा पेनल्टी के रूप में 5 रपये से लेकर 15 रुपये तक काट लिए जाते थे । दूसरी ओर SBI ने बुधवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं (Recurring Deposit) तथा कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (MCLR) में कटौती की घोषणा की. बैंक ने कहा कि होम लोन और फिक्स डिपॉजिट नई दरें 10 मार्च से प्रभाव में होंगी।


बैंक ने एक महीने में दूसरी बार ब्याज में कटौती की है। SBI ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिए खुदरा मियादी जमा (2 करोड़ रुपये से कम) पर ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। सात दिन से 45 दिन में परिपक्व होने वाले मियादी जमाओं पर ब्याज दर अब 4 प्रतिशत होगी जो पहले 4.50 प्रतिशत थी। वहीं एक साल और उससे अधिक अवधि के लिये जमाओं पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें