Advertisement

फिल्मों पर नोट बंदी का असर


SHARES

दादर - ५०० और १००० रुपए के नोट पर रोक का असर सिनेमा थियेटर और रिलीज होने वाली फिल्मों पर भी पड़ा है। शुक्रवार,शनिवार और रविवार को विकेंड होने के चलते थियेटर में लगने वाली नई फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग होती है। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद इस व्यवसाय में २० से ३० फीसदी की कमी आई है। प्लाजा सिनेमा थिएटर के मैनेजर योगेश मोरे ने कहा कि टिकट लेने के लिए जो लोग ५०० और १००० रुपए का नोट लेकर आते हैं उन्हें हम टिकट नहीं दे सकते। जिससे हमें २० से ३० फीसदी तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस निर्णय से तुम बिन-२ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। जबकि रॉक ऑन-२ के निर्माता ने २३ पीवीआर के साथ ऑनलाइन बुकिंग पर अतिरिक्त पैसा नहीं लेने का करार किया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें