Advertisement

PMC घोटाला: इस अभिनेत्री का पैसा फंसा, गहना बेच कर चला रही खर्चा

नूपुर का खाता भी इसी बैंक में है, बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद नूपुर का पैसा भी फंस गया। अब हालत यह है कि अभिनेत्री के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं।

PMC घोटाला: इस अभिनेत्री का पैसा फंसा, गहना बेच कर चला रही खर्चा
SHARES


 पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाले के कारण कई परिवार रातों रात सड़क पर आ गये। इनमें एक टीवी अभिनेत्री भी शामिल है। इस अभिनेत्री का नाम नूपुर अलंकार है। नूपुर का खाता भी इसी बैंक में है, बैंक पर प्रतिबंध लगने के बाद नूपुर का पैसा भी फंस गया। अब हालत यह है कि अभिनेत्री के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं। वह किसी तरह से अपने गहने बेच कर खर्चा चला रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूपुर का कहना है कि बैंक अकाउंट फ्रीज होने की वजह से उसके घर में इस समय एक भी पैसा नहीं है। वह कहतीं हैं कि जेवर बेचने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है। वे आगे बताती हैं कि, 'मैंने अपने एक साथी ऐक्टर से 3000 हजार रुपये लिए। एक ने मेरे आने-जाने के लिए 500 रुपये ट्रांसफर किए। अब तक दोस्तों से 50 हजार रुपये उधार ले चुकी हूं। इसकी कोई जानकारी नहीं कि समस्या का हल कब मिलेगा? हमें डर है कि कहीं हमारा पैसा डूब न जाए।'

पढ़ें: PMC बैंक मामला- सारंग वधावन और राकेश वधावन 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

नूपुर के मुताबिक वे बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं। उन्होंने अभी हाल ही में दूसरे बैंक में जमा पैसा पीएमसी में ट्रांसफर किया था, वे कहती हैं कि अगर उन्हें पता होता ऐसा कुछ होगा तो वे पैसा ट्रांसफर कभी नहीं करतीं।

बता दें RBI ने PMC बैंक के कामकाज पर 6 माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। RBI का कहना है कि अब समीक्षा के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि आरबीआई ने अपने आदेश में बैंक को कर्मचारियों का वेतन, दैनिक खर्चें, ब्‍याज का भुगतान आदि करने की अनुमति दी है। PMC बैंक का कुल घोटाला 3455 करोड़ रूपये का है, इस मामले में अब तक बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित HDIL के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें: PMC घोटाले से सरकार का कुछ लेना देना नहीं है- वित्त मंत्री

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें