Advertisement

PMC घोटाले से सरकार का कुछ लेना देना नहीं है- वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण मुंबई में थीं वे मुंबई के बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहीं थीं।

PMC घोटाले से सरकार का कुछ लेना देना नहीं है- वित्त मंत्री
SHARES


पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC)घोटाले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने कहा कि सरकार का घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। यह पूरा मामला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देख रहा है। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण मुंबई में थीं वे मुंबई के बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहीं थीं। यही नहीं जब वे पत्रकारों से बात कर रही थीं तो उसी समय बीजेपी ऑफिस के बाहर ही PMC बैंक के खाताधारक प्रदर्शन कर रहे थे। इसके पहले निर्मला सीतारमण मुंबई में बीजेपी दफ्तर के बाहर पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं से भी मिलीं। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि,PMC बैंक घोटाले का सरकार से सीधे तौर पर कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि आरबीआई रेगुलेटर है। लेकिन इस मामले में नजर रखने के लिए मैंने अपने मंत्रालय के सचिवों से कहा है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम करें।

पढ़ें: PMC Bank Crisis: बैंक और HDIL के अधिकारीयों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

उन्होंने आगे कहा कि पीएमसी बैंक के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए वे रिजर्व बैंक के गवर्नर से बात करेंगी। उन्होंने संसद के इसी शीतकालीन शतर में बहुराज्यीय सहकारी बैंकों का संचालन बेहतर बनाने संबंधी विधेयक भी लाने की बात कही।

गौरतलब है कि PMC बैंक के लेनदेन में अनियमितिता के चलते RBI ने सी पर छह महीने का बैन लगा दिया है। इस मामले में 4355 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने के मामले में बैंक के पूर्व चेयरमैन एस वरयाम सिंह सहित HDIL के निदेशक सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें: PMC बैंक मामला- सारंग वधावन और राकेश वधावन 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें