Advertisement

कल पेश होगा बजट , आज से बजट सत्र की शुरुआत

एक फरवरी को 2020-21 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश किया जायेगा।बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा।

कल पेश होगा बजट , आज से बजट सत्र की शुरुआत
SHARES

संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र के शुरुआत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसंद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक मे अभिभाषण किया। राष्ट्रपति ने इस अभिभाषण में सरकार द्वारा किये गए कामों को गिनाना। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सरकार के कामों की तारीफ की। एक फरवरी को 2020-21 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश किया जायेगा।बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा। इसका दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को संपन्न होगा।

मोबाईल फोन हो सकते है महंगे
देश की आर्थिक स्थिती को देखते हुए इस बार के बजट में वित्तमंत्री निर्मला सितारमण  के कुछ महत्तवपुर्ण घोषणा करने की उम्मीद है। आगामी बजट में मोदी सरकार करीब 50 उत्पादों के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा सकती है. सरकार के इस फैसले से मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल गुड्स, केमिकल्स और हैंडीक्रॉफ्ट आइटम, मोबाइल फोन चार्जर, इंडस्ट्रियल केमिकल, लैंप, लकड़ी के फर्नीचर, कैंडल और आर्टिफिशयल ज्‍वैलरी महंगी हो सकती हैइसके साथ ही सरकार और संस्थानों द्वारा लिये गए ऐसे कई फैसले है जो एक फरवरी से लागू हो जाएंगे।  

1 फरवरी से ये फैसले भी होंगे लागू
LIC ने 31 जनवरी 2020 के बाद 23 पॉलिसी को बंद करने का फैसला किया है> मतलब यह हुआ कि आपको 1 फरवरी से LIC की 23 पॉलिसी नहीं मिलेंगी।  भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने नवंबर 2019 के आखिर में इंश्योरेंस कंपनियों को नए गाइडलाइन के अनुरूप नहीं होने वाले लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने का निर्देश दिया था।


फरवरी से पुराने एंड्रायड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं चल पाएगा। दरअसल, WhatsApp ने पिछले साल ऐलान किया था कि 1 फरवरी 2020 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp नहीं चलेगा. एंड्रॉयड के 2.3.7 के वर्जन पर भी WhatsApp नहीं चलेगा।

यह भी पढ़े- आज से तीन दिन बंद बैंक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें