Advertisement

शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्मी और राजनीति जगत की हस्तियां

सुधाचंद्रन, सिमरन कौर, आचार्य त्रिपाठी ने लिया जगद्गुरु का आशीर्वाद

शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्मी और राजनीति जगत की हस्तियां
SHARES

जीवन में जब कभी भी दुख आए तो उसे बिल्कुल घबराना नहीं। सत्य पर अडिग रहना। दु:ख परेशान करता है, लेकिन उसके बाद दिन बदलते हैं। किसी भी हालत में विचल नहीं होना चाहिए। सत्य हमेशा विजयी होता है। इसीलिए हमारे सनातन में सत्यनारायण की कथा कही जाती है। यह बात जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कही।

फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने लिया आशीर्वाद

यहां मुंबई में बोरीवली स्थित कोराकेंद्र ग्राउंड पर चल रहे उनके चातुर्मास्य महामहोत्सव में रविवार को प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री व 'मयूरी' के नाम से लोकप्रिय नृत्यांगना सुधाचंद्रन, फिल्म 'गदर' की हीरोइन सिमरन कौर, श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी आदि सहित अनेक गणमान्यों ने महाराजश्री का दर्शन किया और उनसे आशीर्वाद लिया।

108 कुंडों में वैदिक मंत्र उपचार 

महाराजश्री के पावन सानिध्य में कोराकेंद्र ग्राउंड पर बने विशाल शामियाने में 108 कुंडों में वैदिक मंत्र उपचार के बीच 33 करोड़ गांव प्रतिष्ठा महायज्ञ पूरे जोश और उल्लास से जारी है। यज्ञ की परिक्रमा करने श्रद्धालुओं का कारवां लगातार उमड़ रहा है। महाराजश्री के सानिध्य में देशभर में चलने वाले गुरुकुलम से पधारे हुए सैकड़ो विद्यार्थी आयोजन स्थल पर दिनभर वैदिक क्रियाएं, मंत्रोच्चार व अनुष्ठान आदि से बोरीवली के इस क्षेत्र को धार्मिक-आध्यात्मिक वातावरण से पावन कर रहे हैं।

आयोजकों ने मुंबईवासियों से अपील की है कि अभी इस दिव्य-भव्य चातुर्मास्य महामहोत्सव में पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य के दर्शन व उनके आशीर्वाद का पुण्य लाभ अवश्य उठाएं। श्रवण के पवित्र महीने में प्रतिदिन सुबह रुद्राभिषेक भी आमजनों के लिए उपलब्ध है।

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने वर्धांति महोत्सव के अवसर पर आदि शंकराचार्य की विशाल एवं आकर्षक प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण कर महाराजश्री ने विधिवत पूजन किया एवं माल्यार्पण करके नमन किया। इसे कोराकेंद्र ग्राउंड पर बने विशाल पूजा पंडाल में आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें