Advertisement

व्यापारी संगठनों ने की सांसद मनोज कोटक से मुलाकात

जीएसटी और ट्रांसपोर्ट के बारे में दिए सुझाव

व्यापारी  संगठनों ने की सांसद मनोज कोटक से  मुलाकात
SHARES

सांसद मनोज कोटक से फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस ऑफ महाराष्ट्र (FAM ) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुलाकात की। फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस ऑफ महाराष्ट्र के सदस्यों ने ट्रांसपोर्ट और जीएसटी के बारे में सांसद मनोज कोटक को कुछ सुझाव भी दिए। जिसपर  सांसद मनोज कोटक से कहा की"हम निश्चित रूप से उनकी चुनौतियों का समाधान करेंगे, और एक सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे"।


ई  बिल पर सरकार ने गलतियों पर कुछ जुर्माना लगाया है, जिसपर व्यापारी संगठन ने कुछ आपत्तियां जताई है और इसके साथ ही जीएसटी के मुद्दे पर भी व्यापारियों ने अपनी चिंता व्यक्त की है। 

क्या है ई वे बिल

ई-वे बिल, दरअसल एक प्रकार का Electronic Bill यानी कम्प्यूटर पर बना बिल होता है। GST System में, किसी माल को एक जगह से दूसरी जगह भेजने पर, उसके लिए Online Bill भी तैयार करना होगा। ये बिली जीएसटी पोर्टल पर भी दर्ज हो जाएगा।इसी Online Bill को E-Way Bill कहते हैं।

यह भी पढ़े- 28 फरवरी को नवी मुंबई साइक्लोथॉन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें