Advertisement

जानें वर्ल्ड बैंक ने महाराष्ट्र को कौन सा बड़ा तोहफा दिया...


जानें वर्ल्ड बैंक ने महाराष्ट्र को कौन सा बड़ा तोहफा दिया...
SHARES

मुंबई - वर्ल्ड बैंक की सीईओ क्रिस्तलिना जॉर्जिवा ने मंगलवार को मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से यात्रा की, उन्होंने मुंबई लोकल में पहली बार यात्री की है, चर्चगेट से दादर की यात्रा के दौरान क्रिस्तलिना जॉर्जिवा के साथ उनकी टीम के 20 सदस्य उनके साथ में थे। क्रिस्तलिना जॉर्जिवा ने सेकंड क्लास में यात्रा कर रही महिलाओं से बातचीत की। क्रिस्तलिना जॉर्जिवा ने सिर्फ लोकल की ही यात्रा नहीं की उन्होंने धारावी की ओर भी रुख किया। उन्होंने इस यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि हमने लोगों से बातचीत की है, उनकी समस्याएं और जरूरतों को जानने की कोशिश की है, ताकि हम उनकी मदद कर सकें और उनकी यात्रा आसान और सुखमय बन सकें।

इसके बाद क्रिस्तलिना जॉर्जिवा ने सीएम से मुलाकात की और प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि अन्य राज्यों से अधिक वर्ल्ड बैंक महाराष्ट्र को लोन देगा। क्रिस्तलिना जॉर्जिवा ने कहा कि राज्य की अलग अलग योजनाओं के लिए वर्ल्ड बैंक महाराष्ट्र को सात हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगा।



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें