Advertisement

गोरेगांव में निर्माणाधीन मकान गिरा, 3 की मौत 7 जख्मी


गोरेगांव में निर्माणाधीन मकान गिरा, 3 की मौत 7 जख्मी
SHARES

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में स्थित मोतीलाल नगर-3 में म्हाडा चाल में एक निर्माणाधीन मकान गिरने से 3 की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गये। घटना रविवार सुबह 9:15 बजे की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल और एनडीआरएफ (नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) वालों ने तुरंत रेस्क्यू का काम शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों की माने तो जो मकान गिरा उसका 1+2 का काम चल रहा था यानी एक मकान के ऊपर दो और मकान बनाया जा रहा था। जो नया मकान बनाया गया था वह लगभग लगभग कम्प्लीट हो चुका था। लेकिन ऊपर वाले मकान में लगे लोहे के चैनल, कांक्रीट का छत, फर्श में लगे लोहे के रॉड और पत्थर के साथ साथ दीवारों का बोझ नहीं सह सका जिसके परिणामस्वरुप ऊपर वाला मकान ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गया।

जिस समय मकान गिरा उस समय भी काम चल रहा था, इस हादसे में 3 की मौत हो गयी और 7 लोग घायल हो गये हैं। मरने वाले एक शक्श का नाम रामू (22) है और घायलों के नाम मंगल बनसा (35), मुन्ना शेख (30), शिनू (35), हरी वडार (33), शंकर पटेल(21), सरोज वडार(24) और  रमेश निशाद (32) है। मंगला और मुन्ना को छोड़ कर बाकी सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

अब इस मामले में गोरेगांव पुलिस आगे की जांच में लग गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें