Advertisement

1 जून से बदल जाएंगी ये जरूरी चीजें, आप पर होगा सीधा असर

RTGS ट्रांजैक्शन के समय से लेकर रसोई गैस सिलेंडर कि किमतों पर होगा असर

1 जून से बदल जाएंगी ये जरूरी चीजें, आप पर होगा सीधा असर
SHARES

कल यानी की 1 जून से कई चीजों में बदलाव आने जा रहा है जो सीधे आपसे जुड़ी हुई है।  इसना सीधा असर आप पर पड़नेवाला है। RTGS ट्रांजैक्शन के  समय से लेकर  रसोई गैस सिलेंडर कि किमतों पर होगा असर होगा। 



1 जून से RTGS ट्रांजैक्शन का समय शाम 6 बजे तक होगा।  RTGS ट्रांजैक्शन (प्रारंभिक कट-ऑफ) के लिए समय 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया है। फिलहाल RTGS में ट्रांजैक्शन सप्ताह के दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होती हैय़ RTGS के जरिए कम से दो लाख रुपये भेजे जाते हैं। अधिक से अधिक रकम भेजने की कोई लिमिट नहीं है।



हर महीने की तरह 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगी।  इससे पहले 1 मई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम मई में 28 पैसे बढ़ाएं थे। तो वहीं, गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 6 रुपए बढ़ी थी।



आर्मी कैंटीन से कार खरीदना हुआ महंगा- अब अगर आप कैंटीन से कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 जून से इसकी ज्‍यादा कीमत चुकानी होगी। दरअसल, व्हीकल्स पर सीएसडी CSD कैंटीन के खर्च को कम करने के लिए सेना ने नया नियम प्रस्तावित किया है, जिसके तहत सैन्य अधिकारी 12 लाख तक का वाहन (जीएसटी हटाकर) कैंटीन से खरीद सकेंगे। 



एयर इंडिया 1 जून से मुंबई-दुंबई-मुंबई रूट पर एक सप्ताह में 3500 ज्यादा सीटें बढ़ाने जा रही है। इसके साथ ही जून से दिल्ली-दुबई-दिल्ली रूट पर एक सप्ताह में 3500 से ज्यादा सीटें बढ़ाने की तैयारी में है। 


यह भी पढ़े- एसी लोकल के किराये में होगी बढ़ोत्तरी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें