कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को तबाह करके रख दिया है। भारत में 4 महीने से भी अधिक समय से लोग इस बीमारी से परेशान हैं। अभी तक इस बीमारी की वैक्सीन सामने नहीं आई है। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) में सोमवार को COVID-19 के 126 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक कल इस बीमारी से 6 लोगो की मौत हो गई है।
अब तक मीरा-भायंदर में COVID-19 के टोटल 6684 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 226 लोगों की जान भी जा चुकी है।
सोमवार को मीरा-भायंदर में 126 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 6684 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 226 पहुंच गया है। सोमवार को इस बीमारी से 92 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 5159 को पार कर चुका है।
वहीं 6 जून से मीरा-भायंदर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए गैर जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति मीरा भायंदर महानगरपालिका ने दे दी थी। 1 जुलाई से 10 जुलाई तक के लिए यहां पर पूर्ण लॉकडाउन था। इसे आगे भी बढ़ाया गया और मीरा-भायंदर में पूर्ण लॉकडाउन 18 जुलाई तक आगे बढ़ा, अब एक बार मीरा-भायंदर में 31 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन कंटेनमेंट जोन में आगे बढ़ गया है।
यह भी पढ़े: बीएमसी के अस्पताल में कोरोना का नि: शुल्क परीक्षण