मुंबई में शुक्रवार से लगातार बैश जारी है। सोमवार की रात हुई बरसात में मलाड में दीवार गिर गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई । हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।
मलाड के पिंपरीपाड़ा इलाके में हुए हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा जख्मी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में पेड़ और बिजली गुल होने की भी खबरें आ रही है।
मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है।मुंबई में आज सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे