Advertisement

मीरा-भायंदर में रविवार को COVID-19 के 144 नए केस, 6 की मौत

अब तक मीरा-भायंदर में COVID-19 के टोटल 8607 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 284 लोगों की जान भी जा चुकी है।

मीरा-भायंदर में रविवार को COVID-19 के 144 नए केस, 6 की मौत
SHARES

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को घुटने के बल लाकर खड़ा कर दिया है। भारत में 4 महीने से भी अधिक समय से लोग इस बीमारी से परेशान हैं। बड़े-बड़े शहरों से प्रवासी मजदूरों अपने गांव की तरफ प्रस्थान कर गए हैं। मुंबई से सटे मीरा-भायंदर (Mira-Bhayandar) में रविवार को COVID-19 के 144 नए केस सामने आए हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक कल इस बीमारी से 6 लोगो की मौत हो गई है। 

अब तक मीरा-भायंदर में COVID-19 के टोटल 8607 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 284 लोगों की जान भी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में

रविवार को मीरा-भायंदर में 144 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 8607 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 284 पहुंच गया है। रविवार को इस बीमारी से 110 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 6935 को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन ने कोरोना को दी मात, 22 दिन बाद पहुंचे घर

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। वहीं 1 अगस्त से अनलॉक 3.0 भी शुरु हो गया है। पर इसका ज्यादा असर ठाणे और मीरा-भायंदर में देखने के नहीं मिला है। यहां पर मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स अभी भी बंद ही रहेंगे। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें