Advertisement

सोनू सूद को फैन ने दी कोरोना वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी, तो एक्टर ने दिया यह जवाब

सोनू सूद लोगों को घर पहुंचाने और छत देने के बाद अब वह जरूरतमंदों के रोजगार की व्यवस्था भी कर रहे हैं। दरअसल, घर वापस जाने के बाद बेरोजगार मजदूरों की संख्या 1 लाख तक पहुंच गई है।

सोनू सूद को फैन ने दी कोरोना वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी, तो एक्टर ने दिया यह जवाब
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौरान किसी मसीहा की तरह सामने आए हैं।  सोनू ने बीते कुछ महीनों में हजारों प्रवासी मजदूरों बस, ट्रेन और प्लाइट के जरिए घर पहुंचाया है। उनके इस परोपकार भरे काम की हर किसी ने सराहना की है। यहां तक कि उनकी इस पहल के कई सेलेब्स कायल होकर उन्होंने खुद प्रवासियों की मदद करनी शुरु की है। अब उनके कंधों पर और भी जिम्मेदारी बढ़ती नजर आ रही है। लोग चाहते हैं कि सोनू सूद कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा लें।

एक ट्विटर यूजर ने सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी भी एक्टर को दी जानी चाहिए। सोनू ने फैन के सुझाव का जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा... इतनी बड़ी जिम्मीदारी मत दो भाई।

सोनू सूद लोगों को घर पहुंचाने और छत देने के बाद अब वह जरूरतमंदों के रोजगार की व्यवस्था भी कर रहे हैं। दरअसल, घर वापस जाने के बाद बेरोजगार मजदूरों की संख्या 1 लाख तक पहुंच गई है। अब ऐसे लोगों के लिए सोनू एक ऐप लेकर आए हैं जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार’। इससे वर्कर्स को रोजगार ढूढ़ने में मदद मिलेगी।

देश में लंबे समय तक लॉकडाउन जारी रहा है, कुछ राज्यों और शहरों में अभी भी जारी है, बावजूद इसके देशभर में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। भारत में 1.24 मिलियन कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। साथ ही इस बीमारी से 29,831 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। 

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट को लेकर उड़ी अफवाह, तो सामने आए बिग बी 

कल इस तरह से मुफ्त में देखिए सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें