Advertisement

26/11 आतंकी हमले के हीरो रहे शहीद तुकाराम ओम्बले को मिला अनूठा सम्मान

मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तान (Pakistan) के दस आतंकियों ने सीएसटी रेलवे स्टेशन सहित 10 स्थानों पर हमला किया था।

26/11 आतंकी हमले के हीरो रहे शहीद तुकाराम ओम्बले को मिला अनूठा सम्मान
SHARES

मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों (26/11 terrorist attack in mumbai) में शहीद होने वाले और मरणोपरांत अशोक चक्र (ashok chakra) पदक से सम्मानित किए गए सहायक पुलिस अधीक्षक तुकाराम ओम्बले (tukaram omble) को अब एक और अनूठा सम्मान दिया गया है। महाराष्ट्र में जीव विज्ञानियों द्वारा खोजी गई मकड़ी की एक नई प्रजाति का नाम तुकाराम ओम्बले के नाम पर रखा गया है। मकड़ी का नाम 'आइसियस तुकारामी' रखा गया है।

जीव विज्ञानियों की एक टीम द्वारा प्रकाशित एक पेपर में इसका पहली बार उल्लेख किया गया है।  जिसकेे अनुसार महाराष्ट्र (maharashtra) में मकड़ी की दो नई प्रजातियां मिली हैं। इनमें से एक का नाम जेनर फिनटेला और दूसरे का नाम 'आइसियस तुकारामी' है।

बता दें कि, मुंबई के आतंकी हमले में आतंकी अजमल कसाब (azmal kasab)को जिंदा पकड़ने के लिए ओम्बले ने अपनी जान गंवा दी थी।

मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तान (Pakistan) के दस आतंकियों ने सीएसटी रेलवे स्टेशन सहित 10 स्थानों पर हमला किया था। इस हमले में छह पुलिसकर्मियों सहित एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे (ats chief hemant karkare) शहीद हो गए थे।

कसाब और उसके साथी इस्माइल खान को पुलिस ने गिरगांव चौपाटी पर रोक लिया था। इसी दौरान कसाब ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। लेकिन ओम्बले ने कसाब के AK 47 की नली अपनी ओर घुमा ली और पूरी गोली अपने शरीर पर झेल ली। लेकिन मरते वक्त तक ओम्बले ने कसाब को मजबूती से जकड़ रखा था। गोली खत्म होने के बाद पुलिस ने कसाब को पकड़ लिया। शरीर में 27 गोलियां लगने से ओम्बले शहीद हो गए थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें