Advertisement

26/11 हमले के 9 साल बाद भारत आयेगा जिंदा बचा मोशे

मोशे होलत्जबर्ग की उम्र अभी 11 साल है और आतंकी हमले के वक्त वो महल 2 साल का थे

26/11  हमले के 9 साल बाद भारत आयेगा जिंदा बचा मोशे
SHARES

मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में जिंदा बच गए मोशे होलत्जबर्ग इस हादसे के 9 साल बाद भारत आएंगे।   मोशे होलत्जबर्ग की उम्र अभी 11 साल है और आतंकी हमले के वक्त वो महल 2 साल का थे।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू  रविवार से 6 दिवसीय दौरे पर भारत आये है। नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा के साथ-साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।  


जब्त किये गए 1500 सिलेंडर को फिर से कंपनियों कौ लौयाटा गया, बीएमसी कार्रवाई करने में असमर्थ !


15 जनवरी यानी की आज मोशे भारत आएंगे। मोशे का जन्मस्थान भारत ही है।  मोशे अपने माता पिता की यादों को देखना चाहता है।   पिछले साल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  5 जुलाई को यरुशलम में थे तो भावुक मोशे ने उनसे मुंबई आने की इच्छा जाहिर की थी।


26/11 हमले की 9वीं बरसी: आतंकवाद से निपटने के लिए कितने तैयार हैं हम, पढ़िए यह रिपोर्ट!


नरीमन हाउस को मिलेगा स्मारक का दर्जा

मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले के शिकार हुए नरीमन हाउस में घटना के समय जान गवांनेवालों को श्रद्धांजली देने के लिए इसे स्मारक में बदला जाएगा।   इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मुंबई दौरे के दौरान इसकाऔपचारिक ऐलान किया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें