Advertisement

गर्दुल्लों के लिए बीएमसी ?


गर्दुल्लों के लिए बीएमसी ?
SHARES

कांदिवली- 10 साल पहले करोड़ो खर्च कर बनाई गई महावीरनगर मंडी शासन की लापरवाही से बंद पड़ी है। इस मंडी का निर्माण कार्य 2000 में शुरु हुआ था और 2006 में पूरा कर लिया गया। इसका खर्च चार करोड़ रुपए आया। पर शासन के निर्णय में ढिलाई की वजह से आज भी यह मंडी बंद पड़ी है। अभी भी बीएमसी इसको शुरु करने के मूड में नहीं दिख रही है। समाजसेवक मिश्रा का कहना है कि बीएमसी ने यह पैसा अनाधिकृत पार्किंग, गर्दुल्लों का अड्डा और अनेक अनैतिक कार्यों के लिए खर्च किया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें